जमशेदपुरः शहर के जोमेटौ में डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले करीब चार सौ लड़के हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने पूरी तरह से काम बंद कर दिया. लेकिन अभी तक इस मामले में कंपनी की ओर से कोई सुध लेने वाला नहीं है. जिससे इनकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर दिखाई पड़ रहा है. इस मामले को बताया जाता है कि जोमेटौ में काम करने वाले लड़कों का कमीशन अचानक कम कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- Zomato Delivery Boy Strike: धनबाद में जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की हड़ताल, टीम लीडर को हटाने की मांग
इतना ही नहीं कंपनी की ओर से डिलीवरी ब्वॉयज का इंसेंटिव बंद कर दिया गया. जिससे इन लड़कों को आर्थिक रूप से नुकसान होने लगा. इसको लेकर इन लड़कों ने कई बार प्रबंधन से बात भी की है. लेकिन कंपनी प्रबंधन ने इस सबंध में कोई कारगार कदम नहीं उठाया. जिसके थक-हारकर डिलीवरी ब्वॉय का करने वाले सभी 400 लड़के हड़ताल पर चले गए हैं. इस हड़ताल को लेकर मनीष नामक लड़के ने बताया कमीशन में कमी कर दी गयी है, साथ ही साथ उन्हें बाइक और दूसरे दोपहिया वाहन के लिए पेट्रोल देना भी बंद कर दिया गया है. उसने बताया कि उनकी जो पुरानी व्यवस्था जब तक नहीं लागू होगी तब तक वो लोग हड़ताल पर ही डटे रहेंगे.
ऑल लाइन फूड डिलीवरी, आज जीवन का अहम अंग बन चुका है. विभिन्न कंपनी में काम करने वाले डिलीवरी ब्वॉय लोगों तक खाना पहुंचाते हैं. बिना मौसम की परवाह किए गर्मी, जाड़ा और बरसात वो लोगों तक फूड डिलीवर करते हैं. ऐसे में ये डिलीवरी ब्वॉय अगर काम बंद करते हैं तो इसका असर कंपनी के साथ-साथ ऑन लाइन खाना मंगाने वालों पर भी पड़ेगा. जमशेदपुर में जोमैटो में कुछ ऐसा ही हो रहा है.