झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की फायरिंग, युवक की मौके पर मौत - Murder

जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना रोड में बुधवार सुबह बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक घटना सट्टेबाजी से जुड़ा है.

Youth shot dead in Jamshedpur
मृतक

By

Published : Jan 15, 2020, 1:10 PM IST

जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड में बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने बुधवार को एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली लगने के बाद युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड के पास बुधवार सुबह सुमन उर्फ बिट्टू नामक युवक पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी. जिससे सोनू की मौत मौके पर ही हो गई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सोनू की हत्या सट्टेबाजी के कारण हुई है. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में सोनू सट्टा खेलाने का काम कर रहा था. सट्टा में पैसा हारने के बाद कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया और उसी को लेकर अपराधियों ने सोनू की हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें- मुखिया को रिश्वत नहीं दिया तो स्वीकृत आवास किसी और को कर दिया आवंटित, जांच का मिला भरोसा

बता दें कि घटना मंगलवार सुबह की है. जब मृतक जिम से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने सोनू को गोली मार दी. इधर, पुलिस इस मामले में कुछ कहने से बच रही है. घटनास्थल से पुलिस ने छानबीन के दौरान 9 एमएम कारतूस का एक खोखा बरामद किया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो राउंड गोली चली थी, जिसमें घायल युवक को एक गोली पेट में लगी थी. पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details