घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम: मुसाबनी प्रखंड के लावकेसरा गांव में 11वीं के छात्र का शव घर में फंदे से लटका मिला है. जिसके बाद परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. परिजनों का कहना है कि यह हत्या जमीन विवाद में की गई है.
जानकारी के अनुसार, मुसाबनी थाना इलाके के लाउकेसरा गांव निवासी रायसन हांसदा का शव उसके कमरे में रस्सी के सहारे लटका मिला. जिसपर मृतक के परिवार वाले ने अपने ही रिश्तेदार के बेटे पर जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि छात्र ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है. मृतक के भाई करन हासंदा ने अपने भाई की कथित हत्या का मूल कारण जमीन का विवाद बताया है. उसका कहना है कि उसके पिता के भांजे चंद्रमोहन से उनका जमीन विवाद चल रहा था. वह उसके जमीन के कागज भी घर से चुरा ले गया था. कागजात वापस करने के लिए पुलिस के कहने पर ग्राम प्रधान के समक्ष बैठक भी की गई थी. तब चंद्रमोहन ने कहा था कि वह कागज लौटा देगा लेकिन 18 जून को हुई बैठक में उसने कागजात के बदले 2 लाख रुपए मांगा.