झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रास्ते में शौच करने से मना करने पर पत्थर से कूच कर हत्या, जमशेदपुर में सनसनीखेज वारदात

जमशेदपुर में रास्ते में शौच करने से रोकने पर युवक की हत्या कर दी गई (Youth Killed In Jamshedpur), जबकि उसके साथी को भी घायल कर दिया गया. किसी तरह उसने भाग कर जान बचाई.

Youth killed in Jamshedpur for stopping defecating on way
रास्ते में शौच करने से मना करने पर पत्थर से कूच कर हत्या

By

Published : Nov 12, 2022, 10:07 PM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के घाघीडीह सेंट्रल जेल के सामने रास्ते में शौच करने से मना करने पर एक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई (Youth Killed In Jamshedpur). इस दौरान युवक के साथी की भी पिटाई की गई. घायल युवक ने घटना की जानकारी की दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन व चार अन्य हुए जेल से रिहा


घायल मंगल मुंडा ने बताया कि जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघीडीह सेंट्रल जेल के सामने स्थित डीबीसी श्मशान मैदान में अज्ञात युवकों ने बागबेड़ा निवासी बबलू पात्रों की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी है. बबलू के साथी मंगल मुंडा ने बताया कि उसे भी हमलावरों ने घायल कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस की इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.


ये है हत्या की वजहःमंगल नेबताया कि डीबीसी श्मशान मैदान में बागबेड़ा सोमाय झोपड़ी निवासी प्रफुल्लो पात्रों के शव को दफनाने आए लोगों के साथ मंगल और वह भी आए थे. शव दफनाने के बाद लौटने के दौरान रास्ते में कुछ युवक शौच कर रहे थे. बबलू और उसने शौच कर रहे युवकों को रास्ते में शौच करने से मना किया, जिसके बाद शौच कर रहे दोनों युवकों ने उनपर हमला कर दिया और बबलू पात्रों की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. इस हमले में वह भी घायल हो गया.

घायल मंगल मुंडा ने बताया कि युवक बाइक से थे. वे अपने साथियों को बुलाने के लिए भागे थे लेकिन हमलावरों ने पीछे से पत्थर से कुचल कर उनके साथी बबलू पात्रों की हत्या कर दी. इधर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ कर घायल मंगल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है और बबलू के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. पुलिस का कहना है घटना को अंजाम देने वाले युवक बाइक से फरार हुए हैं, जिसका नम्बर पता चल गया है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

ABOUT THE AUTHOR

...view details