जमशेदपुरः शहर में पुलिस लगातार नशे के कारोबार पर नकेल कस रही है. इसको लेकर बिष्टुपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर और बेचने के आरोप में जुगसलाई छपरिया मोहल्ला निवासी अमरनाथ पांडे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अमरनाथ के पास से बाइक जब्त की है. इसकी जानकारी सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने दी है.
ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त - ब्राउन शूगर का कारोबार
जमशेदपुर में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शहर की बिष्टुपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर और बेचने के आरोप में जुगसलाई छपरिया मोहल्ला निवासी अमरनाथ पांडे को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में तनाव के चलते महिला ने की खुदकुशी, अरसे से थी बीमार
सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि अमरनाथ ब्राउन शुगर बेचने का काम करता है. उसे बेचने के लिए बिष्टूपूर थाना क्षेत्र के गुरूद्वारा बस्ती के मंदिर के पास बेचने आया था. पुलिस उसी गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा. इस मामले में बिष्टूपूर थाना मे पदस्थापित एसआई हीरालाल कुमार के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. उसके पास से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद किया है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.