झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जुगसलाई नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को सही ढंग से कचरा उठाने के दिए टिप्स, बीमारियों से बचने की दी जानकारी - जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की पहल

जमशेदपुर शहर के जुगसलाई नगर परिषद की ओर से जुगसलाई स्थित कौशल विकास केंद्र में नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.इसमें सफाईकर्मियों को सही ढंग से कचरा उठाने के टिप्स दिए गए. बीमारियों से बचने की भी जानकारी दी गई.

workshop-organized-in-jamshedpur
सफाई कर्मचारियों को कचरा उठाव के लिए दिए गए टिप्स

By

Published : Sep 25, 2020, 7:26 PM IST

जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई नगर परिषद के सभी सफाईकर्मी, सुपरवाइजर और घरों से कचरा उठाने वाली गाड़ी के ड्राइवर को घरेलू खतरनाक अपशिष्ट के उठाव, और उसके संग्रहण के बारे में जानकारी दी गई. जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी ने बताया है कि इस कार्यशाला में सभी को अलग-अलग कचरे को उठाने में लापरवाही बरतने से होने वाले गंभीर बीमारियों से भी रूबरू कराया गया, जिसका उद्देश्य है कि नगर परिषद का क्षेत्र गंदगी मुक्त रहे और सफाई कर्मचारी भी स्वस्थ रहें.

गंदगी से होती हैं बीमारियां

जमशेदपुर शहर के जुगसलाई नगर परिषद को स्वछता और अन्य मामले में पूर्वी भारत में सम्मान मिलने के बाद परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसके तहत जुगसलाई स्थित कौशल विकास केंद्र में नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सफाईकर्मियों को कचरा उठाने के दौरान सावधानी बरतने की हिदायत दी गई. यह भी बताया गया कि लापरवाही बरतने से किस तरह की गंभीर बीमारी होने का खतरा बना रहता है. कार्यशाला में बताया गया कि कचरे से पर्यावरण पर असर पड़ता है, जिससे कई बीमारियां होती हैं.

ये भी पढ़ें-रांचीः भाजपा कार्यालय में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित

कचरे को डस्टबिन में डालने की जरूरत पर जोर

स्वच्छता विशेषज्ञ सोनी कुमारी ने बताया कि आम तौर पर लोग कचरे को इधर-उधर फेंक देते हैं, जो जल, मिट्टी और हवा को दूषित करता है. इसका हमारे शरीर को भी नुकसान पहुंचता है, जिससे बचने की जरूरत है. इसलिए कचरे को डस्टबिन में डालने की जरूरत है.

जैकेट बांटे गए

वहीं जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने बताया कि आमतौर पर सिर्फ सूखे और गीले कचरे पर ही लोग ध्यान देते हैं. साथ ही कोरोना महामारी में खुद को स्वस्थ रखते हुए सफाई कार्य को कैसे सुचारू रूप से करना है, इसकी भी जानकारी दी गई. इस दौरान मौके पर सफाईकर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए आगामी सर्वेक्षण में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. मौके पर हेलमेट, जैकेट और जूतों का वितरण भी सभी सफाई कर्मियों के बीच किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details