जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई नगर परिषद के सभी सफाईकर्मी, सुपरवाइजर और घरों से कचरा उठाने वाली गाड़ी के ड्राइवर को घरेलू खतरनाक अपशिष्ट के उठाव, और उसके संग्रहण के बारे में जानकारी दी गई. जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी ने बताया है कि इस कार्यशाला में सभी को अलग-अलग कचरे को उठाने में लापरवाही बरतने से होने वाले गंभीर बीमारियों से भी रूबरू कराया गया, जिसका उद्देश्य है कि नगर परिषद का क्षेत्र गंदगी मुक्त रहे और सफाई कर्मचारी भी स्वस्थ रहें.
गंदगी से होती हैं बीमारियां
जमशेदपुर शहर के जुगसलाई नगर परिषद को स्वछता और अन्य मामले में पूर्वी भारत में सम्मान मिलने के बाद परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसके तहत जुगसलाई स्थित कौशल विकास केंद्र में नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सफाईकर्मियों को कचरा उठाने के दौरान सावधानी बरतने की हिदायत दी गई. यह भी बताया गया कि लापरवाही बरतने से किस तरह की गंभीर बीमारी होने का खतरा बना रहता है. कार्यशाला में बताया गया कि कचरे से पर्यावरण पर असर पड़ता है, जिससे कई बीमारियां होती हैं.
ये भी पढ़ें-रांचीः भाजपा कार्यालय में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित