जमशेदपुरः लौहनगरी में एक 21 वर्षीय महिला ने ओडिशा कालाहांडी का रहने वाला प्रदीप तांडी नाम के युवक पर दुष्कर्म करने का मामला थाना में दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें- संथाल की धरती पर पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- आदिवासियों के नाम पर खुद का महल खड़ा करने वालों की खुल चुकी है पोल
जानकारी के अनुसार महिला का विवाह 2018 में ओडिशा में हुई थी. कुछ दिन बाद वो अपने पति को छोड़ जमशेदपुर आकर अपने मायके में रहने लगी. महिला ने थाना में पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर की दोपहर प्रदीप उसे जुगसलाई कुंवर सिंह चौक के पास बुलाया था. प्रदीप के साथ उसकी मां भी थी. थोड़ी देर बाद युवक ने महिला को एक लॉज ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीली पदार्थ मिलाकर पिला दिया. उसके बेहोश होने के बाद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अपनी मां के साथ फरार हो गया.
पीड़िता ने इस घटना की शिकायत थाना में की है. मामले में थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर घटनास्थल की जांच के लिए उसे गुदड़ी बाजार के सभी लॉज में ले जाया गया. लेकिन महिला किसी भी लॉज की पहचान नहीं कर पाई है. उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है की महिला इस तरह के शिकायत और भी कई थाना कर चुकी है. मामले की जांच की जा रही है.