जमशेदपुर/बहरागोड़ा: जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र की मालकुंडी गांव में सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गयी. घटना बकरी चराने के दौरान हुई.
मिली जानकारी के अनुसार बहरागोड़ा के मालकुंडी गांव की रेणुका वाला महतो सुबह खेत में बकरी चराने गई थी. उसी दौरान उसे जहरीले सर्प ने दंश लिया.