झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, बंद फाटक कर रही थी पार - जमशेदपुर में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

जमशेदपुर में रेलवे फाटक के पास ट्रैक पार कर रही एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

woman died jamshedpur
महिला की मौत

By

Published : Oct 23, 2020, 5:33 PM IST

जमशेदपुरः जिला के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से 45 वर्षीय नुजरत परवीन की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-घंटे भर में 16 DSP के तबादले पर रोक, 12 डीएसपी की हुई पोस्टिंग, दूसरी अधिसूचना हुई जारी

रेलवे फाटक पर महिला की मौत
जुगसलाई महतो पाड़ा की रहने वाली नुजरत परवीन प्रतिदिन की तरह मार्निंग वॉक पर निकली थी. ट्रेन के आने से पूर्व फाटक बंद था, लेकिन महिला बंद फाटक को पार कर रही थी. इतने में ट्रेन आ गई और महिला बचने के लिए दौड़ कर रेल लाइन पार करने लगी. इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के काफी देर तक महिला की पहचान नहीं हो पाई. थोड़ी देर बाद घटना की चर्चा आस-पास इलाके में होने से लोगों ने महिला की पहचान की. मामले में जुगसलाई थाना पुलिस ने बताया है कि महिला का नाम नुजरत परवीन है, जो महतो पाड़ा रोड की रहने वाली है. मॉर्निंग वॉक के दौरान बंद फाटक को पार करने के दौरान घटना घटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details