जमशेदपुरः जिला के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से 45 वर्षीय नुजरत परवीन की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जमशेदपुरः ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, बंद फाटक कर रही थी पार - जमशेदपुर में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
जमशेदपुर में रेलवे फाटक के पास ट्रैक पार कर रही एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-घंटे भर में 16 DSP के तबादले पर रोक, 12 डीएसपी की हुई पोस्टिंग, दूसरी अधिसूचना हुई जारी
रेलवे फाटक पर महिला की मौत
जुगसलाई महतो पाड़ा की रहने वाली नुजरत परवीन प्रतिदिन की तरह मार्निंग वॉक पर निकली थी. ट्रेन के आने से पूर्व फाटक बंद था, लेकिन महिला बंद फाटक को पार कर रही थी. इतने में ट्रेन आ गई और महिला बचने के लिए दौड़ कर रेल लाइन पार करने लगी. इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के काफी देर तक महिला की पहचान नहीं हो पाई. थोड़ी देर बाद घटना की चर्चा आस-पास इलाके में होने से लोगों ने महिला की पहचान की. मामले में जुगसलाई थाना पुलिस ने बताया है कि महिला का नाम नुजरत परवीन है, जो महतो पाड़ा रोड की रहने वाली है. मॉर्निंग वॉक के दौरान बंद फाटक को पार करने के दौरान घटना घटी है.