झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घाटशिलाः जंगली हाथी ने फिर ली दो की जान, ग्रामीणों में दहशत - Wild Elephant in Jamshedpur

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक कायम है. सोमवार सुबह एक हाथी ने गांव में घुस कर हमला कर दिया, जिससे एक ही परिवार के दो शख्स की मौत हो गई.

जंगली हाथी ने फिर ली दो की जान
Wild elephant killed two persons in Jamshedpur

By

Published : Feb 3, 2020, 11:16 AM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया वन क्षेत्र के वनकाटी गांव के गोहालडीह टोला में सोमवार सुबह जंगली हाथी ने हमला कर दिया. इस घटना में मां-बच्चे की मौत हो गई.

हाथियों का आतंक
चाकुलिया वन क्षेत्र में आज भी जंगली हाथियों का आतंक कायम है. पिछले दिनों मौराबांधी जंगल में हाथियों ने पिकलू सबर नामक एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला था और सोमवार सुबह एक हाथी ने गांव में घुस कर हमला कर दिया. इस दौरान कल्याणी सबर अपनी चार साल की बच्ची दिशा सबर को लेकर जैसे ही घर से बाहर निकली कि हाथी ने उस पर हमला कर दिया.

ग्रामीण काफी भयभीत
जान बचाने के लिए वह भाग कर घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन बच्चा गोद में होने के कारण वह तेजी से भाग नहीं सकी और हाथी ने दोनों को कुचल कर मार डाला. इस घटना के बाद से ग्रामीण काफी भयभीत हैं. ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और स्थानीय अधिकारियों को दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details