जमशेदपुर: झारखंड में यास चक्रवात का असर अब दिखने लगा है. हालांकि शहरी क्षेत्रों में कोई खास असर नहीं हुआ है लेकिन ओडिशा के व्यंगबील डैम को खोले जाने के कारण जमशेदपुर के खरखाई नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है.
ये भी पढ़े-यास साइक्लोन का तांडव: लातेहार में उफनती नदी में फंसी बोलेरो, बाल-बाल बचे यात्री
लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
जिला प्रशासन के अनुसार खरखाई नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जिसके बाद निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचा दिया गया है. वहीं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार खुद खरखाई नदी के किनारे पहुंचे और लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा.