जमशेदपुर: चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 12 मई को क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे. पश्चिमी जमशेदपुर, पोटका विधानसभा, बहरागोड़ा, घाटशिला और जुगसलाई के लिए मतदान कर्मियों को रवाना किया जा रहा है.
12 मई को जमशेदपुर में होगी वोटिंग, दिव्यांग मतदाताओं के लिए होगी खास व्यवस्था
जमशेदपुर में 12 मई वोट डाले जाएंगे. जिसको ध्यान में रखते हुए मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र रवाना किया जा रहा है.
बता दें कि जिले में कुल 1 हजार 885 बूथ हैं जिसमें 1 हजार 885 पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं, साथ ही 208 सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है. इस संसदीय क्षेत्र में 8 हजार 988 दिव्यांग मतदाता हैं. जिनके लिए वॉलंटियर्स भी रखे गए हैं, साथ ही व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है.
चुनाव ड्यूटी में लगाए जानी वाली एक महिला ने चुनाव प्रक्रिया में डिजिटल से काम करने की सलाह दी. वहीं, चुनाव प्रक्रिया में लगाई गई एक महिला अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ इलेक्शन ड्यूटी के लिए पहुंची थी. बता दें कि सियासी सरगर्मी के साथ लौहनगरी की तपिश भी बढ़ चुकी है. तापमान 43 डिग्री तक जा पहुंचा है. ऐसे में मतदानकर्मीयों के लिए गर्मी भी चुनौती बन चुका है.