जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र की एक महिला के घास की सब्जी बनाकर खाने वाला वायरल वीडियो की सत्यता की जांच रिपोर्ट आने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त ने मामले कि सच्चाई को मीडिया के समक्ष रखा है. जिला उपायुक्त ने बताया है कि महिला घास नहीं एक प्रकार का साग खा रही थी. जिसे गलत तरीके से वायरल किया गया है. वर्तमान हालात में बिना सत्यता की जांच किये गलत वीडियो वायरल करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.
जमशेदपुर में सोमवार 13 अप्रैल के दिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त को सच्चाई की जांच का आदेश दिया था. जिसमें जिला उपायुक्त की ओर से गठित जांच टीम ने रिपोर्ट सौपी है.
ये भी पढ़ें-सिमडेगा में मिला 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज, उपायुक्त ने की पुष्टि
आपको बता दें कि एक महिला ने घास की सब्जी बनाकर खाने का वीडियो वायरल किया था. जिसकी सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने महिला के घर जाकर सच्चाई का पता लगाया था. इस दौरान इस घटना की जानकारी दूरभाष से जिला उपायुक्त को दी गई थी. जिसमें उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही थी.
ईटीवी भारत की खबर का असर
पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त ने बताया है कि महिला घास नहीं एक प्रकार का साग खा रही थी. महिला दूसरे जिला की रहने वाली है. जो कुछ दिनों से बागबेड़ा सोमायझोपड़ी में किराए के घर में रह रही है. उसका पति मजदूरी का काम करता है. महिला को टीम की ओर से राशन उपलब्ध कराया गया है. उपायुक्त ने बताया है कि इस तरह का गलत मैसेज वाले वीडियो वायरल करने वाले पर करवाई की जाएगी. उन्होंने अपील किया है कि ऐसा कोई भी वायरल वीडियो मैसेज की सत्यता की जांच कर उसे प्रसारित करें.