जमशेदपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद भी जमशेदपुर के लोगों के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लोग बिना किसी कारण अहले सुबह घर से निकल कर अपने साथ-साथ पूरे शहर के लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन रहे हैं. इसके वजह से पुलिस को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भीड़-भाड़ का नजारा जमशेदपुर के मानगो पुल का है. बता दें कि शहर के लोगों के लिए ये तस्वीर अच्छी नहीं है. जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना को लेकर लॉकडाउन में हैं. वहीं, कुछ शहरों को ग्रीन जोन में रखकर जनजीवन को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है. मगर राज्य सरकार के द्वारा ग्रीन जोन में भी किसी तरह की छूट नहीं देने की घोषणा की गई थी. इसके बावजूद जमशेदपुर के लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर कोरोना जैसी लाइलाज बीमारी को दावत दे रहे हैं. जहां पुलिस भी लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.