जमशेदपुरः शहर के साकची जंगली मार्केट परिसर में बड़े व्यवसायियों का कब्जा है. जिसका झारखंड मजदूर यूनियन ने विरोध किया है. पूर्व मंत्री के नेतृत्व में दैनिक सब्जी विक्रेताओं ने रैली निकालकर एसडीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा है कि प्रशासन अगर कार्रवाई नहीं करती है तो एसडीओ कार्यालय के समक्ष सब्जी बेचने का काम किया जाएगा.
जानकारी देते पूर्व मंत्री इसे भी पढ़ें- शिलापट्ट विवाद: भाजपा और भाजमो आमने-सामने, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
जमशेदपुर में झारखंड मजदूर यूनियन के बैनर तले सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के दैनिक सब्जी विक्रेताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर रैली निकाली और धालभूम एसडीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. दैनिक सब्जी विक्रेताओं का नेतृत्व झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने किया. जमशेदपुर के साकची जंगली सब्जी मार्केट में सुदूर ग्रामीण किसान प्रतिदिन 3 से 4 घंटे तक सब्जी बेचते हैं. इधर जंगली सब्जी मार्केट में बड़े दुकानदारों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है. जिसके कारण किसानों को सब्जी बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सब्जी विक्रेताओं का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने बताया है कि जंगली सब्जी मार्केट में अतिक्रमणकारियों ने होटल खोल रखा है, मार्केट का पूरी तरह अतिक्रमण कर लिया गया है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं को रोजगार के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार के प्रतिनिधि एसडीओ को समस्या से अवगत कराया जा रहा है अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो एसडीओ कार्यालय के समक्ष ही सब्जी बेचने का काम किया जाएगा.