झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, टाटा-हावड़ा मार्ग पर शुरू होगा परिचालन - झारखंड न्यूज

टाटा से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होगा. इसकी शुरुआत रविवार से होने वाली है. सांसद विद्युत वरण महतो ने इसकी जानकारी दी है. हालांकि रेलवे की तरफ से कोई सूचना जारी नहीं की गई है.

design image
डिजाइन इमेज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2023, 6:58 AM IST

जमशेदपुरः झारखंड को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. टाटा-हावड़ा मार्ग पर ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. इसकी शुरुआत रविवार (24 सितंबर) से होगी. ये जानकारी सांसद विद्युत वरण महतो ने दी. हालांकि रेलवे की तरफ से औपचारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ेंः Vande Bharat Express: बाल बाल बची पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, इंजन के पहिए में फंसा मवेशी

सांसद ने दी जानकारीःदरअसल जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने ईटीवी भारत को बताया कि रविवार (24 सितंबर) से टाटा से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. उन्होंने कहा कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद टेलीफोन से बातचीत के दौरान ये बात बताई. सांसद ने बताया कि रेलमंत्री ने उन्हे कहा है कि इस सप्ताह शुक्रवार तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात की स्वंय घोषणा करेंगे. इस घोषणा के साथ ही रविवार से टाटानगर- हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो जाएगा. सांसद ने इस सूचना के लिए रेलमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है और उनके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति भी आभार व्यक्त किया है. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि इस ट्रेन के लिए उन्होंने पूर्व में रेल मंत्री से आग्रह किया था. जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए इसे धरातल पर उतारने का कार्य किया है.
रेल मंत्रालय ने अभी तक कोई सूचना जारी नहीं कीः वहीं रेल मंत्रालय ने इस सबंध मे अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा इसको लेकर नहीं की है. न ही अभी तक वंदे भारत एक्सप्रेस का कोई रैक टाटानगर पहुंचा है. बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन के पूर्व प्रस्तावित मार्ग पर इसका ट्रायल रन किया जाता है. उसके बाद ही ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details