पूर्वी सिंहभूम,घाटशिलाः पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना वैक्सीन की कमी हो गई है. जिला के सभी प्रखंड में वैक्सीन देने का शुरूआत की गई है. पहला डोज लेकर लोग भटक रहे हैं. जिनको कोवीशिल्ड वैक्सीन का दूसरी डोज 28 दिनों के बाद लेना है, वैसे लोगों को संख्या अधिक है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना टीका को लेकर आपके मन में भी है सवाल तो जरूर पढ़ें ये खबर
इस बीच घाटशिला आशा ऑडिटोरियम में वैक्सीन देने की सूचना पाकर सात सौ के लगभग लोग पहुंचे. यहां सिर्फ 190 लोगों को वैक्सीन दी गई. ऐसे में जिन्हें वैक्सीन नहीं मिली उन लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस वजह से घंटों वैक्शिनेशन काम प्रभावित हुआ, लोगों की स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जमकर बहस हुई. हंगामा के मद्देनजर स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस की उपस्थिति में वैक्शिनेशन दोबारा शुरू किया गया. इस दौरान सिर्फ 190 लोगों को ही वैक्सीन मिल पाया. लगभग 500 से अधिक लोगों को बिना वैक्सीन के वापस जाना पड़ा.