झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरूगन ने किया पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्घाटन, कारीगरों और शिल्पकारों से योजना का लाभ उठाने की अपील

जमशेदपुर मे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्घाटन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरूगन ने किया. इस दौरान उन्होंने मौजूद कारीगरों और शिल्पकारों को योजना की विस्तार से जानकारी दी और योजना का लाभ उठाने की अपील की.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-September-2023/jh-eas-01-pm-viswkarma-udghstab-rc-jh10004_17092023175220_1709f_1694953340_969.jpg
PM Vishwakarma Scheme In Jamshedpur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2023, 11:04 PM IST

जमशेदपुर: सिदगोड़ा के बिरसा मुंडा सभागार में रविवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का विधिवत उद्घाटन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरूगन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरूगन ने कार्यक्रम स्थल पर लगे विभिन्न प्रकार के स्टॉल का भी उद्घाटन और निरीक्षण किया. साथ ही शिल्पकारों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पौधरोपण भी किया.

ये भी पढ़ें-Jamshedpur News: किसी को सरकारी कार्यालय में हाथ फैलाने की जरूरत नहीं, मैं आपका काम करूंगाः बन्ना गुप्ता

केंद्रीय राज्य मंत्री ने दी विश्वकर्मा योजना की जानकारीःइस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने केंद्र सरकार के कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर हमारे देश के विश्वकर्मा के लिए बड़ी योजना की शुरुआत की है. भारत सरकार ने छोटे और पारंपरिक विधाओं में कार्य करने वाले 18 प्रकार के कारीगरों और शिल्पकारों को सम्मिलित किया है, जिन्हें पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ मिलेगा. इनमें कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, बढ़ई, लोहार, सोनार, कुम्हार, शिल्पकार, धोबी, दर्जी आदि शामिल हैं.

चयनित लाभर्थियों का ट्रेनिंग कराएगी केंद्र सरकारः उन्होंने कहा कि चयनित लाभार्थियों को पांच से सात दिन का प्रशिक्षण और 500 रुपए प्रतिदिन की दर से स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत टूल किट के लिए 15 हजार ई-वाउचर के रूप में मिलेगा. केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में डिजिटल पेमेंट छोटी-छोटी दुकानों और स्टालों में हमें देखने को मिल रहा है. यह बेहद खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि आगे भी अब सारे कार्य डिजिटल होंगे और उसका लेनदेन भी डिजिटल होगा. इसमें भी सरकार लाभ देगी.

चयनित कारीगरों के लिए ऋण की सुविधाः केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरूगन ने कहा कि कारीगरों को प्रथम चरण में एक लाख का ऋण और द्वितीय चरण में दो लाख का कोलेटरल फ्री ऋण 5% ब्याज पर दी जाएगी. साथ ही पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फोर लोकल और मेक इन इंडिया के तहत झारखंड के प्रोडक्ट अब अमेरिका सहित अन्य देशों तक जा सकते हैं. इस मौके पर जमशेदपुर के उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन और अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह और पौधा भेंट किया. कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा के रूप में करीब 800 ग्रामीण, लाभार्थी के साथ कई सरकारी विभागों, वित्तीय संस्थानों आदि के अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी और प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details