जमशेदपुरःकेंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि बिहार से अलग होने के बाद झारखंड के कई समुदाय के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी हो रही है. इसको लेकर राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार से बात कर समस्या का निदान करेंगे. ये बातें केंद्रीय राज्य मंत्री ने अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही.
यह भी पढ़ेंःनिजीकरण का मतलब उद्योगों को बेचना नहीं, बल्कि पुनर्जीवित करना है: फग्गन सिंह कुलस्ते
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि लोकसभा में गोंड समाज के दस सांसद हैं, जो अलग अलग दल के हैं. लेकिन, समाज के विकास के लिए सभी मिलकर काम करते हैं. इसमें कोई राजनीति नहीं होती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को गोंड समाज का इतिहास को जानने की जरूरत है. यह त्याग और बलिदान वाला समाज है. उन्होंने बताया कि गोंड समाज को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में काफी परेशानी होती है. इसका असर शिक्षा और रोजगार पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की समस्या देश के कई राज्यों में देखा जा रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए काम करेंगे.