झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घाटशिला में अनियंत्रित हाइवा ने सड़क किनारे खड़ी हाइवा में मारी जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत, एक घायल - jharkhand news

Road accident in Ghatshila. घाटशिला में एक बालू लदे हाइवा ने सड़क पर खड़ी हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी. इससे तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Road accident in Ghatshila
Road accident in Ghatshila

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2023, 1:09 PM IST

घाटशिला में रोड एक्सीडेंट

घाटशिला:पूर्वी सिंहभूम जिले में दो हाइवा के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं हाइवा का एक उपचालक गंभीर रूप से घायल है. घटना घाटशिला थाना के मनोहर कॉलोनी के पास की है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की देर रात करीब 1 बजे मनोहर कॉलोनी के पास एनएच-18 फोरलेन पर बहरागोड़ा की ओर से आ रहे बालू लदे हाइवा ने पीछे से एक स्थिर हाइवा को टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर घाटशिला पुलिस और झामुमो नेता जगदीश भगत मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली और अन्य लोगों की मदद से मृतकों और एक घायल को अनुमंडलीय अस्पताल घाटशिला पहुंचाया. टक्कर के बाद दूसरे हाईवे पर फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

मृतकों की हुई पहचान:मृतक सनोज कर्मकार और घायल विकास कर्मकार राजनगर बटुझोड़ा निवासी बताये जाते हैं. वहीं मृतक पवित्र कर्मकार उर्फ पिंटू घाटशिला थाना क्षेत्र के मनोहर कॉलोनी के रहने वाले थे. एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना के संबंध में मनोहर कॉलोनी निवासी मृतक पवित्र कर्मकार के पिता शत्रुघ्न कर्मकार ने बताया कि उनका बेटा रात करीब एक बजे टाटा से काफिला लेकर आया था. इसी दौरान उन्हें पता चला कि उनके दोस्त का हाईवा खराब हो गया है. जिसे वह टॉर्च दिखाने गया. इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रही बालू लदी हाइवा ने पीछे से खड़ी हाइवा में टक्कर मार दी. इसी दौरान उनके इकलौते बेटे पवित्र कर्मकार उर्फ पिंटू और सनोज की मौत हो गयी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details