झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में कोरोना से 2 की मौत, नवजात बच्ची भी शामिल

जमशेदपुर में मंगलवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मरनेवालों में एक नवजात बच्ची भी शामिल है. बता दें कि दोनों का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा था.

By

Published : Jul 21, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 2:16 PM IST

corona virus.
टाटा मुख्य अस्पताल, जमशेदपुर.

जमशेदपुरःप्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी क्रम में जमशेदपुर में कोरोना से होने वाली मौत भी डराने वाली है. दरअसल, सोमवार को कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद मंगलवार को दो लोगों की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई है. वहीं, अब जमशेदपुर में मरने वालों का आंकड़ा 16 तक पहुंच गया है.

टाटा मुख्य अस्पताल में 2 लोगों की मौत
कोरोना से मंगलवार को जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में 2 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में जमशेदपुर सीमावर्ती से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर की एक नवजात बच्ची भी शामिल है. नवजात को तेज बुखार की शिकायत पर 18 जुलाई को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को नवजात की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.

इसे भी पढ़ें-रांची: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सीएम सोरेन ने कहा- कैबिनेट बैठक में लिया जा सकता है निर्णय

युवक की कोरोना से मौत
दूसरी मौत बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह के 40 वर्षीय एक युवक की है. युवक को तेज बुखार और सांस लेने की शिकायत पर टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जमशेदपुर में पांच दिनों में लगातार हो रही मौत चौंकाने वाली है. कोरोना से लगातार मौत हो रही है. टाटा मुख्य अस्पताल(टीएमएच) में एक के बाद हो रही मौतें आम जनों को डरा रही है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details