जमशेदपुरः इस्पात नगरी जमशेदपुर में एमजीएम थाना क्षेत्र के गुरमा के पास सोमवार को भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों का फर्द बयान लिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
कोलकाता से जमशेदपुर घूमने आए थे पर्यटकः जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जमशेदपुर घूमने आ रहे पर्यटकों से भरी कार पलट जाने से हादसा हो गया. मृतकों में कोलकाता के न्यू टाऊन निवासी दिलीप राय (65) और उज्जैर (42) शामिल हैं. वहीं घायलों में मोजीउररहमान और जहीरउल हक शामिल है.
कार का टायर फट जाने की वजह से हुआ हादसाः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के न्यू टाऊन इलाके के रहने वाले कुछ लोग कार से घूमने के लिए जमशेदपुर के लिए निकले थे. एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच -33 के गुरमा के पास अचानक नैनो कार का टायर फट जाने की वजह से कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाजः दुर्घटना में कार पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहा दो लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है. पुलिस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतकों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.