जमशेदपुरः शहर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को शहर में कोरोना से दो व्यक्तियों की मौत हो गई. पहले व्यक्ति की मौत टाटानगर रेलवे अस्पताल में हुई. मृतक टाटानगर रेलवे स्टेशन में गैंगमैन था. वहीं, दूसरी मौत टाटा मुख्य अस्पताल में हुई. मृतक सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह का रहने वाला था. इन दोनों मौतों के बाद शहर में संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 31 हो गई.
कोरोना से एक और मौत
परसुडीह स्थित रेलवे अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. मृतक को कुछ दिन पहले होम कॉरेंटाइन में रखा गया था. गुरुवार को तेज बुखार की शिकायत के साथ सांस लेने की शिकायत पर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक परसुडीह स्थित रेलवे कॉलोनी में रहता था. इधर जमशेदपुर रेल प्राशासन मृतक के कांटेक्ट में आए सभी लोगों की तलाश कर रहा है.