जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर एसके कुंडू से रंगदारी मांगने और फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में गिरफ्तार शख्स सरफराज अपनी मां का इलाज डॉक्टर से करवा रहा था. वो इलाज से असंतुष्ट था. इसीलिए अपने साथी के साथ मिलकर उसने घटना को अंजाम दिया.
जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर एसके कुंडू से दस लाख रंगदारी मांगने के बाद सरफराज ने फायरिंग कर दहशत फैला दिया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मानगो आजादनगर के रहने वाले सरफराज आलम और उसके साथी शाहिद खान को दो नकली पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:-बीडीओ साहब का अनोखा फरमान: देसी मुर्गा ले आओ, नहीं तो कल से ऑफिस मत आना
मां के इलाज से असंतुष्ट था सरफराज
एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि सरफराज अपनी मां का इलाज डॉ. कुंडू से करा रहा था, लेकिन वह उनके इलाज से संतुष्ट नहीं था, जिसके बाद सरफराज अपनी मां को बेहतर इलाज के लिए मुंबई ले गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि इलाज सही नहीं हुआ है. जिसके कुछ दिन बाद सरफराज की मां की मौत हो गई. मां की मौत के बाद सरफराज तनाव में रहता था.
क्राइम सीरियल देखने के बाद घटना को अंजाम देने की कोशिश
एसएसपी ने बताया कि मां के इलाज में काफी पैसे खर्च होने से सरफराज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. यूट्यूब पर क्राइम सीरियल देख देख कर सरफराज अपने साथी शाहिद के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.
आपको बता दें कि 7 जुलाई को डॉक्टर एसके कुंडू से रंगदारी मांगी गई थी और 10 जुलाई की शाम सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित एपेक्स अस्पताल के बाहर डॉक्टर कुंडू पर मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश दो अपराधियों ने फायरिंग किया था.