झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: बिष्टुपूर गोलीकांड में दो लोगों की गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी सलमान फरार - जमशेदपुर फायरिंग केस

जमशेदपुर के बिष्टुपूर में गोली चलाने के मामले में दो लोगों की गिरफ्तार की गई है. वहीं, अभी इस ताबड़तोड़ फायरिंग का मुख्य आरोपी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

firing case in jamshedpur
जामशेदपुर में फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2020, 12:46 PM IST

जमशेदपुर:दो दिन पहले बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के घातकीडीह में हुए ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अभी भी मुख्य आरोपी सलमान फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तरफ से छापेमारी की जा रही है.

देखें पूरी खबर

दो लोगों को लगी थी गोली

इस सबंध में एसएसपी डॉ. तमिल वाणन ने बताया कि 5 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि बिष्टुपुर के घातकीडीह में अब्दुल हामिद के आवास में मर्दाना ग्रुप के 20-25 लड़के वहां आकर मारपीट कर फांयरिग कर रहे हैं. इस फायरिग में दो लोग मो. मुस्तकीम और मो. क्यूम को गोली लगी है. पुलिस के जाने पर सभी लोग वहां से फरार हो गए.

होने लगा मारपीट

पुलिस मे पुछताछ में जानाकारी मिली है कि जायदी नाम के युवक ने पिछले दिनों आत्महत्या का प्रयास किया था. वह टाटा मुख्य अस्पताल में इलाजरत है. जायदी नशा आदि करता है और वह सलमान के ग्रुप का काम करता था. सलमान को जानकारी मिली कि जायदी का इलाज उसके पिता की तरफ से नहीं कराया जा रहा है. उसी को लेकर सलमान अपने साथियों के साथ इस बात को लेकर जायदी के घर पहुंचे और उसके इलाज के लिए उसके पिता से कहा. उसी बात को लेकर सलमान और उसके पिता में बहस हो गई और बहस मारपीट में बदल गई. उसके बाद वहां से सलमान चला गया.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: डेकोरेशन संघर्ष समिति ने डीसी ऑफिस में किया प्रदर्शन, सभी को किया गया गिरफ्तार

साथियों के साथ की फायरिंग

कुछ देर के बाद सलमान अपने साथियों के साथ आया और ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे दो लोग घायल हो गए. इस मामले में अब्दुल वाहिद ने बिष्टुपुर थाना में मो. सलमान, सद्दाम, साजिद, अजहर, गोल्डेन समेत 20-25 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने एक टीम गठन कर तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए. कदमा शास्त्रीनगर के मो. तौकिर उर्फ गोरा और धातकीडीह बी ब्लॉक के रइस नबाब उर्फ गोल्डेन को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने चार जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल किया दो बाइक की बरामदगी की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस सलमान की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details