झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने लाल बहादुर शास्त्री को याद किया, महात्मा गांधी को भी दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई. पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने दोनों नेताओं को दोनों नेताओं तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया.

गांधी जयंती
गांधी जयंती

By

Published : Oct 2, 2020, 4:11 PM IST

जमशेदपुरः शहर में पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शहीद स्मारक स्थल पर शास्त्रीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया है. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने कहा है कि लाल बहादुर शास्त्री सादगी और बुलंद हौसलों के प्रतीक थे.

जमशेदपुर में गोलमुरी क्षेत्र स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जवानों ने देश में जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले भारतरत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वः लाल बहादुर शास्त्रीजी की जयंती पर शास्त्रीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया.

इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपिता महात्मागांधी जी को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा है कि महात्मा गांधी की सोच थी कि विन्रमतापूर्वक व्यवहार से आंदोलन को गति देकर दुश्मन को झुकाया जा सकता है, जबकि भारतरत्न देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने पाकिस्तान और अमेरिका सहित दुनिया को दिखा दिया कि नैतिकता और बुलंद हौसलों से हम हर युद्ध जीत सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःरांची की इस 'कार' से जुड़ी है गांधीजी की यादें, रामगढ़ तक का किया था सफर

पूर्व सैनिकों ने बताया कि देश की इन दो महान हस्तियों ने भारत को दुनिया के नक्शे पर एक अलग पहचान दी है. आज का दिन इतिहास में एक यादगार दिन है जिस दिन देश के दो सपूतों ने जन्म लिया था और देश को नई राह दिखाई है.हमें अपने इन दो महापुरुषों पर गर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details