जमशेदपुरः शहर में पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शहीद स्मारक स्थल पर शास्त्रीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया है. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने कहा है कि लाल बहादुर शास्त्री सादगी और बुलंद हौसलों के प्रतीक थे.
जमशेदपुर में गोलमुरी क्षेत्र स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जवानों ने देश में जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले भारतरत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वः लाल बहादुर शास्त्रीजी की जयंती पर शास्त्रीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया.
इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपिता महात्मागांधी जी को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा है कि महात्मा गांधी की सोच थी कि विन्रमतापूर्वक व्यवहार से आंदोलन को गति देकर दुश्मन को झुकाया जा सकता है, जबकि भारतरत्न देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने पाकिस्तान और अमेरिका सहित दुनिया को दिखा दिया कि नैतिकता और बुलंद हौसलों से हम हर युद्ध जीत सकते हैं.
यह भी पढ़ेंःरांची की इस 'कार' से जुड़ी है गांधीजी की यादें, रामगढ़ तक का किया था सफर
पूर्व सैनिकों ने बताया कि देश की इन दो महान हस्तियों ने भारत को दुनिया के नक्शे पर एक अलग पहचान दी है. आज का दिन इतिहास में एक यादगार दिन है जिस दिन देश के दो सपूतों ने जन्म लिया था और देश को नई राह दिखाई है.हमें अपने इन दो महापुरुषों पर गर्व है.