झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घाटशिला का Tree Man: अब तक लगा चुके हैं 25 हजार पेड़, बचपन से रहा लगाव

पूर्वी सिंहभूम के 'ट्री मैन' डॉ इंदल पासवान जिला में अब तक 20 से 25 हजार पेड़ लगा चुके हैं. इंदल घाटशिला कॉलेज के पॉलटिकल साइंस के प्रोफेसर हैं. प्रोफेसर अपने साथ-साथ अपने स्टूडेंट्स को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करते हैं और पेड़-पौधे की सेवा भी खुद ही करते हैं.

tree Man of ghatshila
डॉ इंदल पासवान

By

Published : Jun 5, 2021, 7:19 AM IST

Updated : Sep 11, 2021, 2:38 PM IST

पूर्वी सिंहभूम: जमशेदपुर में जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर घाटशिला के Tree Man जो 14 साल में 20 से 25 हजार पेड़ लगा चुके हैं और क्षेत्र को हरा-भरा कर रहे हैं. घाटशिला कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर डॉ. इंदल पासवान, जो आए दिन पूर्वी सिंहभूम जिला के हर क्षेत्र में पेड़ लगाते हैं और उनकी देखभाल भी करते हैं.

ये भी पढ़ें-विश्व पर्यावरण दिवस: रांची में 70 सालों में 52 से घटकर 20 प्रतिशत रह गया वन परिक्षेत्र

7 साल की उम्र से की शुरुआत

डॉ. इंदल पासवान बताते हैं कि उन्होंने 7 साल की उम्र से ही पेड़ लगाना शुरू किया था. उन्होंने गांव में खेल-खेल में ही पेड़ लगाना शुरू किया और जब बड़े होकर नौकरी मिली है तो पेड़ लगाने का सिलसिला बढ़ता चला गया. उन्होंने कहा कि पहले वह अकेले ही पेड़ लगाते थे, अब वो अपने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर पूर्वी सिंहभूम जिला के हर क्षेत्र में पेड़ लगाते हैं और उसको जीवित रखने के लिए उनकी देखभाल भी करते हैं.

देखें पूरी खबर

15 साल पहले आए थे घाटशिला

इंदल पासवान मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. इंदल घाटशिला 15 साल पहले आए थे और घाटशिला कॉलेज में पेड़ लगाना शुरू किया. उन्होंने पूरे कॉलेज कैंपस को हरा-भरा कर दिया और उनका बखूबी साथ कॉलेज के छात्रों ने भी दिया. इसके बाद उन्होंने कोल्हान यूनिवर्सिटी कैंपस और बहरागोड़ा कॉलेज सहित पूर्वी सिंहभूम के सभी कॉलेज में पेड़ लगाए. यही नहीं उन्होंने क्षेत्र के हर जगह स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, मंदिर, मस्जिद, जाहेर थान में भी पेड़ लगाया.

ये भी पढ़ें-किसान ने अपने प्रयास से गांव को बनाया 'मिनी सारंडा', लोगों के बीच 'ट्री मैन' के नाम से मशहूर

ग्रामीणों को करते हैं जागरूक

डॉ. इंदल पासवान पेड़ लगाने का सिलसिला और भी आगे बढ़ाना चाहते हैं. इसके लिए वह ग्रामीणों के साथ बैठक कर जंगल के पेड़ को कैसे बचाना चाहिए इस पर ग्रामीणों को जागरूक भी करते हैं. डॉ. इंदल पासवान को पेड़ लगाते देख क्षेत्र के लोग अब उनको TREE MAN के नाम से पुकारते हैं और ज्यादातर लोग TREE MAN से ही पहचानते हैं. उनको कई संस्था की ओर से सम्मानित भी किया गया है.

राज्यपाल ने किया है सम्मानित

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के हाथों भी उनको सम्मानित किया गया. उनका एक ही लक्ष्य है कि विश्व में पर्यावरण दूषित हो रहा है, इससे बचने के लिए एकमात्र उपाय पेड़ को बचाए रखना ही है. डॉ. इंदल पासवान का कहना है कि यही वजह है कि उन्होंने बचपन से ही पेड़ लगाना शुरू किया है, जो अब तक लगाते आ रहे हैं. उनके इस कार्य में घरवाले, कॉलेज के छात्र और दोस्त भी उनकी मदद करते हैं.

Last Updated : Sep 11, 2021, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details