जमशेदपुरः कदमा आवास निकेतन अपार्टमेंट्स में अब नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है जिससे लोगों में अब राहत है. यह स्थानीय विधायक व मंत्री बन्ना गुप्ता की पहल के चलते संभव हो पाया. ग्रीन पार्क उलियान के पास ट्रांसफार्मर जल गया था. ट्रांसफार्मर जलने की सूचना लोगों ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा कार्यालय को दी
वहीं इसके बाद कार्यालय में बैठे लोगों ने इसकी जानकारी मंत्री बन्ना गुप्ता को दी. मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधुत विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर निर्देश दिया.