जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के सिनी स्टेशन और राजखरसावां स्टेशन पर छह माह तक कुछ ट्रेनों का ठहराव होगा. रेलवे ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आनेवाले सिनी और राजखरसावां स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर छह महीने की अवधि के लिए ट्रेनों का ठहराव होगा.
Jamshedpur News: सिनी और राजखरसावां स्टेशन पर अगले छह माह तक कई ट्रेनों का होगा ठहराव, देखें पूरी लिस्ट - रेलवे को फायदा
पूर्वी सिंहभूम जिले में चक्रधरपुर रेल मंडल के सिनी और राजखरसावां स्टेशन पर अगले कुछ महीनों तक लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव होगा. इसके लिए रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है. रेलवे के इस निर्णय से बड़ी आबादी को फायदा मिलेगा. किन-किन ट्रेनों का दोनों स्टेशनों पर किया गया ठहराव और समय सारिणी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
रेलवे को फायदा होने पर इसे आगे स्थायी किया जाएगा. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं रेलवे के इस निर्णय से एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी. लंबे समय से क्षेत्र को लोग सिनी और राजखरसवां स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे. जिसप रेलवे ने विचार करते हुए यह निर्णय लिया है.
सिनी स्टेशन पर ठहराव होने वाली ट्रेनें:दक्षिण पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार12021 हावड़ा-बर्बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस आठ मई 2023 को सिनी स्टेशन 10:17 बजे पहुंचेगी और 10:19 बजे प्रस्थान करेगी, 12022 बारबिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस आठ मई 2023 को 16:10 बजे सिनी स्टेशन पहुंचेगी और 16:12 बजे प्रस्थान करेगी.
राजखरसावां स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनें: दक्षिण पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस आठ मई 2023 को 17:13 बजे राजखरसावां स्टेशन पहुंचेगी और 17:15 बजे प्रस्थान करेगी, 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस सात मई 2023 को 08:41 बजे राजखरसावां स्टेशन पहुंचेगी और 08:43 बजे प्रस्थान करेगी, 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस सात मई 2023 को 03:13 बजे राजखरसावां स्टेशन पहुंचेगी और 03:15 बजे प्रस्थान करेगी, 18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 11 मई 2023 को 05:54 बजे राजखरसावां स्टेशन पहुंचेगी और 05:56 बजे प्रस्थान करेगी.