झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Trains Route Diverted: चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य के कारण कई ट्रेने रद्द, कई के रूट में बदलाव, यहां देखिए पूरी लिस्ट

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. रेलवे ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है.

Jamshedpur Train Cancelled List
विकास कार्य के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया

By

Published : Apr 24, 2023, 10:55 PM IST

जमशेदपुर:दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है. रेलवे द्वारा इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. बाबरा और धारूआडीह स्टेशन के बीच विकास कार्य के कारण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं. गौरतलब है कि चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बामरा और धारुआडीह स्टेशन के बीच सामान्य ऊंचाई वाले सब-वे बनाने के लिए कार्य की शुरुआत की जाएगी. इस कारण रेलवे ने ये निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें:Murder In Jamshedpur: जमशेदपुर में पत्थर से कुचलकर अधेड़ की हत्या, सोनारी थाना क्षेत्र में हुई वारदात

रेलवे द्वारा विकास कार्य को लेकर ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के मद्देनजर कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द और रूट में बदलाव का निर्णय लिया गया है. इधर रद्द होने वाली ट्रेन में टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली कई ट्रेन भी शामिल है. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

रद्द की गई ट्रेन

  1. 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 26.04.2023 को प्रारम्भ होने वाली यात्रा रद्द रहेगी.
  2. 08167/08168 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल, 26.04.2023 को शुरू होने वाली यात्रा रद्द रहेगी.
  3. 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 26.04.2023 को रद्द रहेगी.
  4. 18125/18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस दिनांक 26.04.2023 को चलने वाली यात्रा रद्द रहेगी.
  5. 18108 जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 25.04.2023 को चलने वाली रद्द रहेगी.
  6. 18107 राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 26.04.2023 को चलने वाली यात्रा रद्द रहेगी.
  7. 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस दिनांक 26.04.2023 को चलने वाली यात्रा रद्द रहेगी.
  8. 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस दिनांक 25.04.2023 को चलने वाली यात्रा रद्द रहेगी.
  9. 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस दिनांक 26.04.2023 को चलने वाली यात्रा रद्द रहेगी.
  10. 18118 गुनपुर-राउरकेला राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 25.04.2023 को प्रारम्भ होने वाली यात्रा रद्द रहेगी.
  11. 18117 राउरकेला-गुनुपुर राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 26.04.2023 को प्रारम्भ होने वाली यात्रा रद्द रहेगी.
  12. 12261 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, 25.04.2023 को शुरू होने वाली यात्रा रद्द रहेगी.
  13. 12262 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस, 26.04.2023 को शुरू होने वाली यात्रा रद्द रहेगी.

ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन

  1. 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, 26.04.2023 को शुरू होने वाली यात्रा को चक्रधरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और वही रेक चक्रधरपुर से हावड़ा तक पैसेंजर स्पेशल के रूप में चलेगी.
  2. 22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, 26.04.2023 को शुरू होने वाली यात्रा को संबलपुर/झारसुगुड़ा में समाप्त किया जाएगा और यही रेक संबलपुर/झारसुगुड़ा से टिटलागढ़/कंटाबांजी तक पैसेंजर स्पेशल के रूप में चलेगी.
  3. 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस, 25.04.2023 को शुरू होने वाली यात्रा राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी और वही रेक राउरकेला से राजेंद्रनगर तक पैसेंजर स्पेशल के रूप में चलेगी.
  4. 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस, 26.04.2023 को शुरू होने वाली यात्रा को बिलासपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और यही रेक बिलासपुर से दुर्ग तक पैसेंजर स्पेशल के रूप में चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details