जमशेदपुर: चक्रधरपुर, आद्रा और खड़गपुर रेल मंडल में कई जगहों पर रेल रोको आंदोलन के कारण साउथ ईस्टर्न रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है (trains cancelled due to rail roko agitation). जबकि कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं. टाटानगर रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. ट्रेन के रद्द होने से कई यात्री कोलकाता नहीं जा सके, जिससे उनकी फ्लाइट भी छूट गई.
ग्रामीणों के रेल रोको आंदोलन से ट्रेनों का परिचालन बाधित, कई रद्द, कई के बदले मार्ग - जमशेदपुर न्यूज
साउथ ईस्टर्न रेलवे जोन के चक्रधरपुर, आद्रा और खड़गपुर रेल मंडल में ग्रामीणों के रेल रोको आंदोलन से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. जहां कुछ ट्रेन रद्द कर दिए गए हैं (trains cancelled due to rail roko agitation), वहीं कुछ के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं. रेलवे के इस फैसले पर टाटानगर रेलवे स्टेशन में परेशान यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें:गंगा सतलुज एक्सप्रेस का इंजन डिब्बों से हुआ अलग, एक किलोमीटर तक निकल गया आगे
क्या है पूरा मामला: दरअसल, साउथ ईस्टर्न रेलवे जोन के चक्रधरपुर रेल मंडल के अमलाझोर, आद्रा रेल मंडल के कुषतौर और खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशोली में ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं. जिसके तहत आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. जिससे हावड़ा-टाटा-मुंबई मार्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. इधर साउथ ईस्टर्न रेलवे ने वर्तमान हालत को देखते हुए कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है. जबकि कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं. रेलवे ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
रद्द की गई ट्रेन |
---|
चक्रधरपुर गोमो मेमू एक्सप्रेस ट्रेन (18116) |
टाटा दानापुर एक्सप्रेस (18183) |
टाटा आसनसोल मेमू पैसेंजर (08174) |
टाटा आसनसोल टाटा एक्सप्रेस (13511/13512) |
हटिया खड़गपुर (18036) |
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित |
---|
टाटा धनबाद टाटा (13301/13302): दोनों ओर से पाथरडीह तक ही चलेगी |
आसनसोल टाटा मेमू (08173): आद्रा तक ही चलेगी |
संतरागाछी पुरुलिया हावड़ा (12883/12884): आद्रा तक ही चलेगी |
पुरुलिया असनसोल पुरुलिया (03593/03594): आद्रा तक की चलेगी |
हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस (18011): आद्रा बोकारो मूरी होकर चलेगी |
खड़गपुर हटिया (18035): आद्रा तक ही चलेगी |