झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Trains Canceled due to Rail Chakka Jam: टाटानगर से कई ट्रेनें रद्द और कइयों के बदले रूट, आदिवासी सेंगेल अभियान के रेल चक्का जाम का असर

आदिवासी सेंगेल अभियान के रेल चक्का जाम का असर ट्रेनों के परिचालन पर दिखाई दे रहा है. आदिवासियों के आंदोलन को देखते हुए टाटानगर रेल प्रशासन ने एहतियातन कई ट्रेनों को रद्द कर दिया और कई के मार्ग में परिवर्तन किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-February-2023/jh-eas-01-train-img-jh10003_11022023105002_1102f_1676092802_1018.jpg
Rail Chakka Jam In Jamshedpur

By

Published : Feb 11, 2023, 1:11 PM IST

जमशेदपुर:विभिन्न मांगों को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान का प्रदर्शन शुरू हो गया है. इस दौरान आदिवासी सेंगेल अभियान के सदस्यों ने शनिवार को झारखंड और आसपास के इलाके में रेल चक्का जाम कर दिया. आदिवासियों के इस आंदोलन के कारण टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली स्टील एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी की है. वहीं आदिवासियों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने रेलखंडों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. रेलवे पुलिस फोर्स और जीआरपी को अलर्ट कर दिया गया है. प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किए गए हैं. वहीं आंदोलन को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

ये भी पढे़ं-Parasnath Controversy: पारसनाथ पर पूर्व सांसद ने दी पूर्वी राज्यों में चक्का जाम की चेतावनी, कहा- आदिवासियों को बेवकूफ बना रहा है सोरेन परिवार

पारसनाथ पहाड़ी को जैनियों से मुक्त कराने के अलावा अन्य कई मांगों को लेकर आंदोलनः आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा पारसनाथ पहाड़ी को जैनियों से मुक्त कराने के अलावा सरना धर्म कोड लागू करने और आदिवासियों की हित की रक्षा के लिए कई मांगों को लेकर रेल चक्का जाम किया है.सेंगेल अभियान के इस आंदोलन के कारण टाटानगर से खुलने वाली टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, टाटा-दानापुर एक्सप्रेस के अलावा कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्दःआदिवासी सेंगेल अभियान के होने वाले रेल चक्का रोको आंदोलन के कारण टाटानगर से खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल, टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल, हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.

इस ट्रेनों को किया गया डायवर्टः इसके अलावा कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. वहीं हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस खड़गपुर, मिदनापुर, बोकारो स्टील सिटी, कोटशिला, मुरी, हटिया राउरकेला होते हुए जमशेदपुर पहुंचेगी. इसी तरह भुवनेश्वर संपर्क क्रांति ट्रेन को भी डायवर्ट किया गया है. इस ट्रेन को गोमो, आदरा, मिदनापुर होते हुए गंतव्य की ओर रवाना किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details