जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण के कारण पश्चिम बंगाल की सरकार ने बंगाल में 7,11 और 12 सितंबर को लॉकडाउन की घोषणा की है, जिसके कारण रेलवे ने हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा का परिचालन रद्द कर दिया है. यह ट्रेन टाटानगर से होकर गुजरती है. वहीं पश्चिम बंगाल में 7, 11 और 12 सितंबर को लॉकडाउन होने के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों का ठहराव हिजली स्टेशन में निर्धारित लॉक डाउन की तिथि में नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:प्रियंका ने आर्थिक पैकेज को बताया हाथी का दांत, भाजपा सरकार ने डुबाई अर्थव्यवस्था
जाने कौन सी ट्रेन रहेगी प्रभावित
ट्रेन संख्या 02021-02022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस अप व डाउन का परिचालन 7, 11 व 12 सितंबर को रद्द रहेगा. जबकि, हावड़ा -अहमदाबाद एक्सप्रेस रद रहेगी. हावड़ा व राउरकेला के बीच ट्रेन संख्या 02834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन 11 सितंबर को हावड़ा से राउरकेला के बीच रद्द रहेगी. इस ट्रेन का परिचालन राउरकेला स्टेशन से दूसरे दिन 12 सितंबर की सुबह 6.35 बजे होगा. ट्रेन संख्या 02801-02802 भूवनेश्वर-नई दिल्ली-भूवनेश्वर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव हिजली स्टेशन में 6, 10 और 11 सितंबर को नहीं होगा. ट्रेन संख्या 02823 भूवनेश्वर -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव 7,11 व 12 सितंबर को हिजली स्टेशन में नहीं होगा. जबकि, ट्रेन संख्या 02824 नई दिल्ली-भूवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव 6,10 व 11 सितंबर को हिजली स्टेशन में नहीं होगा.