झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में मजदूर संघ का प्रदर्शन, बहाली में उम्र सीमा बढ़ाने की मांग

जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन मजदूर संघ ने सोमवार को बहाली में उम्र सीमा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. यूनियन की अनदेखी करने पर टिस्को निबंधित मजदूर संघ अध्यक्ष मोहन पांडे के नेतृत्व में आंदोलन को तेज कर दिया गया है.

जमशेदपुर में टाटा वर्कर्स यूनियन मजदूर संघ का प्रदर्शन
demonstration-of-tata-workers-union-in-jamshedpur

By

Published : Nov 9, 2020, 8:59 PM IST

जमशेदपुर:टाटा वर्कर्स यूनियन निबंधित मजदूर संघ ने सोमवार को बहाली में उम्र सीमा बढ़ाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. टाटा स्टील प्रबंधन और यूनियन के बीच पांच सौ निबंधित श्रमिकों की बहाली के मुद्दे पर सहमति बनी है, लेकिन पिछले कई सालों से बहाली को लेकर आंदोलित निबंधित पुत्रों ने प्रबंधन और यूनियन के बीच हुए समझौते को सिरे से खारिज करते हुए उम्र सीमा 42 साल के बदले बढ़ाकर 45 करने की मांग की है. इसे लेकर टिस्को निबंधित मजदूर संघ ने टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें-धनबाद: कापासारा आउटसोर्सिंग में जीएम के बॉडीगार्ड ने चलाई गोली, एक महिला घायल

यूनियन की अनदेखी करने पर टिस्को निबंधित मजदूर संघ अध्यक्ष मोहन पांडे के नेतृत्व में आंदोलन को तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में सोमवार को मुन्ना शर्मा टाटा वर्कर्स यूनियन गेट पर पहुंचे. उन्होंने आंदोलित निबंधित श्रमिक पुत्रों का समर्थन करते हुए कंपनी प्रबंधन से इनकी मांगों पर विचार करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details