संजय कुमार सिंह, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी, टाटानगर जमशेदपुर:टाटानगर आरपीएफ की टीम ने ट्रेन में यात्रियों के बैग से सामान चोरी करने वाले हरियाणा के चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार शातिर चोर हरियाणा के रहने वाले हैं. ये अपराधी आम तौर पर लंबी दूरी की ट्रेन के एसी कोच के गेट के पास वारदात को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ें:VIDEO: धनबाद स्टेशन पर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया चोर, लोगों ने की जमकर पिटाई
जमशेदपुर के टाटानगर आरपीएफ की टीम ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 से तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से स्क्रू ड्राइवर, लोहे की आरी, ब्लेड के अलावा लगभग 6000 रुपये नगद और मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तारी के दौरान गिरोह के तीन अन्य सदस्य भागने में सफल रहे. जिसमें गिरोह का टीम लीडर भी शामिल था. मामले का खुलासा करते हुए टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों शातिर चोर हरियाणा के रहने वाले हैं. यह लंबी दूरी की ट्रेन में एसी कोच के आस पास वाले कोच में रहते थे और यात्रियों के उतरने के दौरान उनकी मदद करने के लिए गेट पर खड़े हो जाते थे. इस दौरान ये बड़ी सफाई के साथ बिना लॉक खोले बैग के अंदर रखे सामान की चोरी कर लेते थे. पीड़ित परिवार को तब पता चलता था जब वह घर जाते थे और उन्हें बैग में उनका सामान गायब मिलता था.
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि झाड़सुगुड़ा से टाटानगर के बीच ट्रेन में इनके द्वारा पिछले 15 दिनों में 22 लाख से ज्यादा की नगदी जेवर की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों में हरियाणा के हिसार जिले का रहने वाले फूल कुमार दिनेश और पवन की गिरफ्तारी हुई है. जबकि इनका टीम लीडर मुकेश और उसके दो अन्य साथी दिलबाग और रणधीर फरार हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर इनकी गिरफ्तारी की गई है.
जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि हरियाणा के रहने वाले सांसी ट्राइब के लोग है, जिन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा क्रिमिनल ट्राइब घोषित कर दिया गया था. इनका मुख्य पेशा चोरी करना है. ये पूरे देश मे घूम घूमकर चोरी करते हैं. उन्होंने बताया कि इन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए देश के कई शहरों में इनके द्वारा अपना वकील भी रखा गया है. राउरकेला में इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं इन्हें राउरकेला जीआरपी के हवाले कर दिया गया है.