झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! अगरबती की आग में तीन घर जलकर स्वाहा - fire in jamshedpur

जमशेदपुर में आग की चपेट में आने से तीन घर जलकर राख हो गये. मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन तीन घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए.

तीन घर जलकर राख

By

Published : Aug 12, 2019, 3:07 PM IST

जमशेदपुरः एक छोटी सी चिंगारी भी बड़े हादसे को अंजाम दे देती है. कुछ ऐसी ही घटना घटी शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के बलदेव बस्ती में. जहां अगरबती की हल्की सी आग ने तीन परिवारों का आशियाना उजाड़ दिया. शुक्र बस इतना रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ.

देखें पूरी खबर

दरअसल जुगसलाई के बलदेव बस्ती में आग लगने से तीन घर जलकर खाक हो गये. हालांकि वक्त रहते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.


बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल
बस्ती में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस और अग्निशमन की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया. वक्त रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया.


अगरबत्ती से लगी आग
समाजसेवी माणिक मल्लिक ने बताया कि पूजा की अगरबत्ती से आग लगी और फैलकर आस पास सटे दो घर को अपने लपेटे में ले लिया. आग से सारा सामान जलकर राख हो गया है. हालांकि पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ है. बहरहाल तीन हजार आबादी वाला बस्ती में समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ी घटना टल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details