झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

थर्ड जेंडरों ने उठाई गरीबों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी, शुरू की ये अनोखी पहल - झारखंड न्यूज

जिले के थर्ड जेंडरों ने गरीब जनता तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. थर्ड जेंडरों ने 'दवा दान जीवन दान' अभियान चलाया है, जिसमें शहर के कई इलाकों में जगह-जगह पर एक बॉक्स लगाया गया है. जिस पर दवा दान जीवन दान और मोबाइल नंबर लिखा हुआ है.

By

Published : Feb 8, 2019, 3:47 PM IST

जमशेदपुरः जिले के थर्ड जेंडरों ने गरीब जनता तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. थर्ड जेंडरों ने 'दवा दान जीवन दान' अभियान चलाया है, जिसमें शहर के कई इलाकों में जगह-जगह पर एक बॉक्स लगाया गया है. जिस पर दवा दान जीवन दान और मोबाइल नंबर लिखा हुआ है.

थर्ड जेंडरों ने आम जनता से अपील की है कि अपने घर में बेकार पड़े दवा को फेंके नहीं उन्हें इस बॉक्स में डालें. उनके दिए गए दवा से किसी की जान बच सकती है. थर्ड जेंडर हर दिन शहर में लगाए गए दवा दान जीवनदान बॉक्स में लोगों के डाले गए दवा को एकत्रित करते हैं और जांच के बाद इसे गरीब मरीजों तक पहुंचाया जाता है.

बधाईयां देने के साथ जीवन दान की जिम्मेंदारी

बेवों किन्नर ने बताया कि बधाइयां देने के साथ-साथ समाज के लिए हम भी कुछ कर सकें, इस सोच के साथ हमलोगों ने इस अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान पूरे झारखंड में के अलावे चंडीगढ़, लखनऊ और बंगाल में भी चलाया जा रहा है. इनकी कोशिश है कि दवा के अभाव में किसी गरीब मरीज की मौत ना हो.

ये भी पढे़ं-आदिवासी समुदाय को हाल सर्वे मंजूर नहीं, 1932 के खतियान को लागू करने की मांग

संस्था के मदद से की जाती है दवाइयों की जांच

थर्ड जेंडरों की इस मुहिम में एक संस्था ने उनका साथ देते हुए तकनीकी रूप से उनके जमा किये गए, सभी दवाइयों को डॉक्टर से जांच करवा कर गरीब मरीजों तक पहुंचाने में मदद कर रहा है.

लोगों को मिल रहा लाभ

'दवा दान जीवन दान' अभियान में आम जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है, बॉक्स से हर दिन दवा जमा कर गरीब मरीजों को निःशुल्क दिया जा रहा है. आम जनता भी इस अभियान की सराहना कर रही है. साथ ही हर दिन लोग इससे जुड़ कर अपना सहयोग दे रहे हैं. लोगों के घर जा जाकर खुशियों में बधाइयां देने वाला यह समाज अब गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश में है जो एक सराहनीय कदम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details