जमशेदपुरः जिले के थर्ड जेंडरों ने गरीब जनता तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. थर्ड जेंडरों ने 'दवा दान जीवन दान' अभियान चलाया है, जिसमें शहर के कई इलाकों में जगह-जगह पर एक बॉक्स लगाया गया है. जिस पर दवा दान जीवन दान और मोबाइल नंबर लिखा हुआ है.
थर्ड जेंडरों ने आम जनता से अपील की है कि अपने घर में बेकार पड़े दवा को फेंके नहीं उन्हें इस बॉक्स में डालें. उनके दिए गए दवा से किसी की जान बच सकती है. थर्ड जेंडर हर दिन शहर में लगाए गए दवा दान जीवनदान बॉक्स में लोगों के डाले गए दवा को एकत्रित करते हैं और जांच के बाद इसे गरीब मरीजों तक पहुंचाया जाता है.
बधाईयां देने के साथ जीवन दान की जिम्मेंदारी
बेवों किन्नर ने बताया कि बधाइयां देने के साथ-साथ समाज के लिए हम भी कुछ कर सकें, इस सोच के साथ हमलोगों ने इस अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान पूरे झारखंड में के अलावे चंडीगढ़, लखनऊ और बंगाल में भी चलाया जा रहा है. इनकी कोशिश है कि दवा के अभाव में किसी गरीब मरीज की मौत ना हो.