टाटा मोटर्स कर्मी के बंद आवास को चोरों ने बनाया निशाना जमशेदपुर:शहर में अपराध की घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है. बीते दिनों चोरों ने बागबेड़ा में लाखों की संपत्ति का सफाया कर दिया था. वहीं रविवार (29 अक्टूबर) को फिर से चोरों ने मानगो उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई निवासी मिथलेश कुमार के बंद आवास को निशाना बनाया है.
ये भी पढ़ें:Video: दोस्त के बहकावे में फंसा युवक, साइकिल चोरी के आरोप में लोगों ने खंभे से बांधकर पीटा
घर के मालिक अस्पताल में थे भर्ती:घर के मालिक मिथिलेश पेट का ऑपरेशन कराने के लिए शनिवार (28 अक्टूबर) से टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती थे. घर में ताला बंद था. चोरों ने इसी का फायदा उठा कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार चोर शनिवार को ही घर का ताला तोड़कर प्रवेश कर गए थे. इस दौरान उन्होंने घर की वायरिंग को जगह-जगह काट कर बिजली कनेक्शन को बाधित कर दिया था.
टाटा मोटर्स में करते हैं काम:मिथिलेश टाटा मोटर्स में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें पेट में समस्या थी इस कारण वे अस्पताल में भर्ती थे. चोरी की घटना की जानकारी उन्हें पड़ोसियों से मिली. उसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचनी दी. मिथिलेश ने बातया कि घर में नगद पैसे नहीं थे. चोरों ने पुराने गहने और धातु के बर्तन आदि पर हाथ साफ किया है. जिसकी कीमत लगभग सात से आठ लाख बताई.
पड़ोसियों ने क्या कहा:मिथिलेश ने बताया कि पड़ोसियों के अनुसार एक युवक घर के आंगन में गांजा पी रहा था. पड़ोसियों ने जब उसे देखा तो घर से तीन-चार लोग भागने लगे. मिथिलेश ने बताया कि चोर शनिवार से ही घर में थे. उन्हें घर में रखे प्लायर का इस्तेमाल कर बिजली के तारों को काट कर रख दिया था.