जमशेदपुरः झारखंड सरकार की ओर से कोविड 19 के नियमों में किये गये संशोधन के बाद टाटा स्टील ने अपनी वर्तमान व्यवस्था में बदलाव किया है. इसके तहत रैपिड एंटीजन टेस्ट, ट्रूनेट या आरटी-पीसीआर टेस्ट में जो कर्मचारी एसिम्टोमैटिक (बिना लक्षण) पाए गये हैं. उनके लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई है. नई व्यवस्था के तहत कर्मचारी या अधिकारी सैंपल लेने वाले दिन से 14 के बजाए अब 10 दिनों तक ही होम क्वारंटाइन में रहेंगे. साथ ही 29वें दिन के बजाए 18वें दिन ही ड्यूटी ज्वाइन कर सकेंगे. इस संबंध में गुरुवार को कंपनी प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर दिया है.
टाटा स्टील ने कोरोना को लेकर जारी किया नया गाइडलाइन, जानिए क्या है नए निर्देश
टाटा स्टील ने अपनी वर्तमान व्यवस्था में बदलाव किया है. इसके तहत रैपिड एंटीजन टेस्ट, ट्रूनेट या आरटी-पीसीआर टेस्ट में जो कर्मचारी एसिम्टोमैटिक (बिना लक्षण) पाए गये हैं. उनको 10 दिन क्वारंटाइन रहना होगा और वो 18वें दिन अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर सकते हैं.
नई व्यवस्था में जल्द आ सकते हैं ड्यूटी
टाटा स्टील में कार्यरत पॉजिटिव होने वाले कर्मचारियों को अब 15 के बजाए 11वें दिन में टीएमएच के कोविड स्क्रीनिंग सेंटर में सुबह नौ से शाम छह बजे तक खुद ही रिपोर्ट करना होगा. निगेटिव पाये जाने पर ऐसे कर्मचारियों को 15 के बजाए 11 दिन पूरा होने के बाद फिर से 13 के बजाए छह दिन होम क्वारंटाइन में रहना होगा. फिर ऐसे कर्मचारी 29वें दिन के बजाए 18वें दिन के बाद दोबारा ड्यूटी ज्वाइन कर पाएंगे. अवधि पूरी होने के बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट में अगर कर्मचारी फिर भी पॉजिटिव पाए जाते हैं तो नयी व्यवस्था के तहत उन्हें 15 के बजाए 11वें दिन में दोबारा जांच के लिए टीएमएच स्क्रीनिंग सेंटर पहुंचना होगा. निगेटिव होने पर ऐसे कर्मचारियों को ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले अगले 14 के बजाए सातवें दिन ही ऑनलाइन शपथ पत्र जमा करना होगा. जारी सर्कुलर के अनुसार टाटा स्टील का कोई कर्मचारी या उनके परिजन झारखंड या दूसरे राज्यों से यात्रा कर लौटे हैं और वो रैपिड एंटीजन टेस्ट में निगेटिव हैं. ऐसे कर्मचारी को फिर भी 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहना होगा.