झारखंड

jharkhand

By

Published : Feb 13, 2020, 12:39 PM IST

ETV Bharat / state

दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए टाटा स्टील ने किया कार्यशाला का आयोजन, 18 जिलों से पहुंचे प्रतिनिधि

जमशेदपुर में दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सबल सहयोग कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें 18 जिलों से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

Tata Steel organizes workshop to make Handicapped self reliant
सबल सहयोग कार्यशाला का आयोजन

जमशेदपुर: सोनारी स्थित ट्राईबल कल्चर सेंटर में टाटा स्टील ने दिव्यांगों के लिए बेहतर पहल की है. टाटा स्टील ने दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सबल सहयोग कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड के 18 जिलों से दिव्यांग प्रतिनिधियों ने भाग लिया. दो दिनों तक चले इस कार्यशाला में दिव्यांगों को आजीविका के अवसरों के साथ साथ वो कैसे आत्मनिर्भर बन सके इस पर विशेष चर्चा की गई.

देखें पूरी खबर

सबल सहयोग कार्यशाला को 2017 में टाटा स्टील सी एस आर ने इनेवल इंडिया नामक एन जी ओ के साथ साझेदारी में लांच किया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों के बीच जागरूकता पैदा करना और एक संवेदनशील वातावरण बनाने की दिशा में काम करना है, जो समान अधिकार और सम्मान सुनिश्चित करता है.

इसे भी पढे़ं:-टाटा मोटर्स पर मंदी का बुरा असर, 14 और 15 फरवरी को ब्लॉक क्लोजर

शुरुआत में इस कार्यक्रम को विकलांगता पर काम करने वाले संस्थानों के क्षमता निर्माण के लिए एक केंद्र के रूप स्थापित किया गया था, जो आज खुद को एक ऐसे रूप मे स्थापित हो गया है, जिसके साथ 5 हजार से अधिक लोग और 50 से अधिक सरकारी और निजी संस्थाए जुड़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details