सरायकेला: शनिवार को एनआईटी जमशेदपुर में 12वां दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ (NIT Jamshedpur 12th Convocation). इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा के स्टील एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन (Tata Steel MD TV Narendran) और आरएसबी ग्रुप के चेयरमैन आरके बेहरा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. दीक्षांत समारोह में छात्रों के बीच कुल 1037 डिग्रियां बांटी गई, जिनमें अंडर ग्रेजुएट के 643, पोस्ट ग्रेजुएट के 366 और पीएचडी के कुल 28 छात्र शामिल रहे. दीक्षांत समारोह में कुल 671 छात्र शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:वेस्ट का होगा बेस्ट यूज, टाटा स्टील से निकलने वाले एलडी स्लैग से बनेगी सड़क
भारत को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की जिम्मेदारी आप लोगों पर- एमडी टीवी नरेंद्रन: छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि ग्लोबल लेवल पर बदलाव लाकर भारत को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की जिम्मेदारी आप लोगों पर है. आज विश्व की इकोनॉमी रसिया और यूक्रेन के वार की वजह से डगमगाई है. ऐसे में आपको खुद को खड़ा करना है. आनेवाला 30 साल महत्वपूर्ण है विश्व के लिए, इसमें हमारी टेक्नोलॉजी ही हमें आगे रख सकती है.
जॉब देनेवाला बनो, लेने वाला नहीं- आरके बेहरा: विशिष्ट अतिथि आरएसबी के डायरेक्टर और 1965 के आरआईटी पास एलुमनी आरके बेहरा ने पास आउट छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप जॉब देनेवाला बनो, जॉब लेने वाला नहीं ,तभी आपकी डिग्री सच मायने में सफल मानी जायेगी. आज भारत इनोवेटिव कंट्री के रूप में जाना जा रहा है, इन्होंने इको सिस्टम स्थापित करने की बात कही, ताकि जमशेदपुर में क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार की संभावनाएं उत्पन्न हो. अपने संबोधन में आरके बेहरा ने कहा कि, एनआईटी जमशेदपुर, एक्सएलआरआई, नेशनल मेटालर्जिकल लैबोरेट्री समेत टाटा स्टील के सहयोग से इकोसिस्टम इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना हो जिसमें आर एस बी ग्रुप अपना कुल 50% योगदान देने को तैयार है.
गोल्ड मेडलिस्ट हंसा कुमारी बनेगी आईएएस, दिव्यांशी अग्रवाल तैयार करेंगी स्टार्टअप: गोल्ड मैडल पानेवाली अंडर ग्रेजुएट सिविल ब्रांच टॉपर हंसा कुमारी ने कहा कि वे ,आगे आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है ।जिसकी तैयारी ये कर रही है ,इन्होंने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। वही पोस्ट ग्रैजुएट एमसीए टॉपर दिव्यांशी अग्रवाल ने कहा कि वे फिलहाल अमेजॉन कंपनी में कार्यरत है ,आगे क्रिएटिव वर्क करते हुए भविष्य में स्टार्टअप भी खुद का तैयार करेंगी। गोल्ड मेडलिस्ट छात्राओं ने जूनियर छात्रों से अपील किया कि वो अभी से क्रिएटिव और इनोवेटिव होकर तैयारी करे तो उनका भविष्य भी निश्चित रूप से उज्जवल होगा.