झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में शादी के तीन महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पति और सास पर हत्या का आरोप - Najia Bano died in suspicious condition

जमशेदपुर के कपाली थाना अंतर्गत इस्लाम नगर में नवविवाहिता नजिया बानो की संदिग्ध हालत में मौत ही गई है. नजिया के परिजनों ने उसके पति और सास पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में नजिया के पति को हिरासत में ले लिया है.

suspected-death-of-newly-married-women-in-jamshedpur
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत

By

Published : Dec 20, 2020, 5:39 PM IST

जमशेदपुर:कपाली में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत ही गई है. मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए नविवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले में साकची थाना पुलिस ने नवविवाहिता के पति को हिरासत में लिया है.

दहेज के लिए नजिया की हत्या का आरोप

जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के कपाली थाना अंतर्गत इस्लाम नगर में नवविवाहिता नजिया बानो की संदिग्ध हालत में मौत ही गई है. लड़की के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. नजिया के पिता मौलाना वसीम खान ने बताया कि उनकी बेटी की शादी सितंबर में कपाली के रहने वाले सैफ अली खान से की थी, शादी के चार दिन बाद ही ससुराल वाले बाइक की मांग करने लगे, इस दौरान दोनों पक्ष के बीच बैठक हुई थी, जिसमें फरवरी में बाइक देने पर सहमति बनी थी, उसके बाद भी उसे दहेज के लिए नजिया को प्रताड़ित किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि शनिवार की रात बेटी ने घर पर फोन कर बात भी की और रविवार के दिन पति सैफ अली ने फोन कर बताया कि नजिया की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद नजिया के घर पहुंचे, जहां उसे अचेत अवस्था में पाया. उन्होंने बताया कि आनन फानन में नजिया को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर में एक मकान में विस्फोट, 3 युवक घायल

साकची थाना में मामला दर्ज
वसीम खान ने बताया कि बेटी के शरीर पर चोट के निशान हैं और गले में भी फंदे का निशान है, उसे देख कर लगता है कि उसे फांसी पर लटका कर मारा गया है. उन्होंने
दामाद सैफ अली और उसकी मां पर हत्या का आरोप लगाया है और साकची थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नजिया के पति सैफ अली को हिरासत में ले लिया है और मामले को कपाली थाना में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details