झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: इंसिडेंट कमांडर ने किया होम क्वॉरेंटाइन का औचक निरीक्षण, कंटेनमेंट जोन में किया गया राशन का वितरण

जमशेदपुर जिले में शुक्रवार को इंसिडेंट कमांडर चंद्रदेव प्रसाद ने होम क्वॉरेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इसी के साथ कंटेनमेंट जोन में राशन का वितरण किया. वहीं, लोगों को कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की हिदायत दी.

jamshedpur news
कंटेनमेंट जोन और होम क्वॉरेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण

By

Published : Jul 31, 2020, 10:47 PM IST

जमशेदपुर:जिले के सूरज कुमार से प्राप्त निर्देश के आलोक में इंसिडेंट कमांडर अपने क्षेत्राधीन भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, हाट बाजार इत्यादि का प्रतिदिन निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कंटेनमेंट जोन व होम क्वॉरेंटाइन सेंटर जाकर नियमित सर्विलांस किया जा रहा है.


कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण
शुक्रवार को इंसिडेंट कमांडर चंद्रदेव प्रसाद की निगरानी में कदमा में चार कंटेनमेंट जोन यानी पार्वती पथ, ठाकुरबाड़ी पथ (उलियान), शकुन्तला पथ (भाटिया बस्ती) और शास्त्रीनगर दो नंबर ब्लॉक में और सोनारी के एक कंटेनमेंट जोन लोहार लाइन में मेडिकल टीम की तरफ से जांच किया गया.

होम क्वॉरेंटाइन का औचक निरीक्षण
इंसिडेंट कमांडर चंद्रदेव प्रसाद की तरफ से शास्त्रीनगर कदमा में दीपक चौहान के राशन दुकान में अत्यधिक भीड़ पाए जाने पर 72 घंटे के लिए बंद किया गया, साथ ही नोटिस भी दिया गया. वहीं इंसिडेंट कमांडर प्रमोद राम ने शुक्रवार को बिरसा नगर क्षेत्र में विजया गार्डेन जैसे कई जगहों पर होम क्वॉरेंटाइन का निरीक्षण किया गया. साथ ही विभिन्न कंटेनमेंट जोन में राशन का वितरण कराया गया. इंसिडेंट कमांडर की तरफ से होम क्वॉरेंटाइन लोगों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि संबंधित लोग होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे.


इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण से एक महिला की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 1747


चलाया गया जागरूकता अभियान
इंसिडेंट कमांडर की तरफ से अपने पोषक क्षेत्र में लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया. उन्होंने बताया कि वैसे दुकानदार जो सैनिटाइजर एवं मास्क का उपयोग नहीं करते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके विरुद्ध डीएम एक्ट के सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. बिना मास्क पहने कोई भी दुकानदार क्रय विक्रय का कार्य नहीं करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details