झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चोरी के पैसे के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, ऐसे दिया घटना को अंजाम

जमशेदपुर में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन चोरी की घटना देखने को मिलती है. इसी कड़ी में जुगसलाई पुलिस ने चोरी के पैसे के साथ एक दंपती को गिरफ्तार किया है.

Spouses arrested with stolen money in Jamshedpur
चोरी के पैसे के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2020, 4:10 PM IST

जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में पड़ोसी के घर चोरी करने के मामले में पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले एक दंपती को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसके पास से पुलिस ने चोरी किये गए 50 हजार रुपये नकद बरामद किया है.

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्लत नगर में रहने वाला बिल्डर मो जियाउद्दीन के घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पड़ोसी दंपति मो. सद्दाम और पत्नी जिन्नत परवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही उसके बाद से पुलिस ने चोरी के 50 हजार रुपए नकद भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें-NGT का डंडाः पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन करने वाले पत्थर व्यवसायियों पर कार्रवाई, भरना होगा 725 करोड़ का जुर्माना

नवाज पढ़ने के दौरान हुआ हादसा


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 4 दिसंबर के दिन मिल्लत नगर में रहने वाले बिल्डर मो. जियाउद्दीन घर से कुछ दूरी पर स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले मो. सद्दाम और उसकी पत्नी उसके घर घुसे और अलमीरा खोलकर उसमें रखे 50 हजार रुपए चुरा कर फरार हो गए.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ मामले का खुलासा

इधर, नमाज पढ़कर लौटने के बाद बिल्डर जियाउद्दीन ने अपने कमरे में रखे कुछ सामानों को अस्त-व्यस्त पाया. इसके बाद घर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो सारा मामला सामने आ गया. इसके बाद जियाउद्दीन ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details