जमशेदपुरः झारखंड में अंधविश्वास के नाम पर हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लौहनगरी के एमजीएम थाना अंतर्गत दलदली गांव में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है. शुक्रवार देर रात एक युवक ने डायन के आरोप में अपनी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी.
हत्यारा बेटाः डायन होने की शक में युवक ने रेता अपनी मां का गला, मौके पर ही मौत - अंधविश्वास के नाम पर हत्या
जमशेदपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एमजीएम थाना अंतर्गत दलदली गांव में एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी. उसने डायन की शक में धारधार हथियार से अपनी मां की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी 15 दिसंबर को दुमका में करेंगे चुनावी सभा, संजय सेठ ने कहा- हेमंत लगाएंगे हार की हैट्रिक
जिस मां ने अपने बेटे को नाजो से पाला था उसी मां को बेटे ने मार दिया. युवक अपनी मां का गला रेतने के बाद मौके से फरार हो गया है. मृतक का नाम पुष्पा रानी महतो है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एमजीएम थाना की पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि देर रात होने और वाहन की सुविधा नहीं होने के कारण महिला के शव को गांव में ही रख दिया गया है. शनिवार को पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी. बताया जा रहा है कि घर में हर दिन कलह होने के कारण बेटे ने मां को मार दिया.
TAGGED:
अंधविश्वास के नाम पर हत्या