झारखंड

jharkhand

सिख समाज ने गुरुद्वारा में मनाया नया साल. गुरुग्रंथ साहिब पर पुष्प वर्षा कर की मंगलकामना

By

Published : Jan 1, 2021, 3:25 AM IST

Updated : Jan 1, 2021, 4:53 AM IST

जमशेदपुर में सिख समाज ने 31 दिसंबर की रात गुरुद्वारा में सबद कीर्तन कर गुरुग्रंथ साहिब पर पुष्प वर्षा कर नए साल का स्वागत किया. सिख समाज ने इस दौरान सबकी सुख शांति की कामना की.

sikh society celebrated new year in jamshedpur
सिख समाज ने मनाया नया वर्ष

जमशेदपुरः शहर में सिख समाज ने सबद कीर्तन कर गुरुग्रन्थ साहिब पर पुष्प वर्षा कर नए साल का स्वागत किया. 31 दिसंबर की रात गुरुद्वारा में सबद कीर्तन का आयोजन किया गया और गुरुनानक देव की गोद में नया साल मनाया. साथ ही उन्होंने सबकी सुख-शांति की कामना की. गुरुनानक सेवा दल के हरमिंदर सिंह मंटू ने बताया है कि सिख समाज गुरु की गोद में नया साल मनाते हैं.

देखें पूरा वीडियो

गुरुद्वारा में सबद कीर्तन का आयोजन
31 दिसंबर की की रात सिख समाज की महिलाएं, पुरुष और युवा गुरुद्वारा में सबद कीर्तन में शामिल हुए. साकची सेंट्रल गुरुद्वारा में गुरुनानक सेवादल की ओर से नए साल पर सबद कीर्तन का विशेष आयोजन किया गया जिसमें समाज के लोग गुरुवाणी में लीन रहे. हर साल साकची गुरुद्वारा मैदान में सबद कीर्तन का आयोजन किया जाता है. कोरोना काल के कारण प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर इस साल गुरुद्वारा में सबद कीर्तन का आयोजन किया गया. 12 बजते ही समाज के लोगों ने जयकारा लगाते हुए गुरुग्रन्थ साहिब पर फूलों की वर्षा की. इस दौरान देश से कोरोना महामारी पूरी तरह खत्म होने के लिए अरदास किया गया है और सबकी सुख शांति के लिए प्राथना की गई.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः सरकारी गाइडलाइन के साथ मनेगा नववर्ष का जश्न, एसडीएम ने रेजिडेंट वेलफेयर वेलफेयर एसोसिएशन के साथ की बैठक


होटल-क्लब में आयोजन नहीं

जमशेदपुर में कोविड-19 की गाइडलाइंस की वजह से होटलों और क्लबों में किसी भी तरह का आयोजन नहीं हुआ. जिला प्रशासन सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा.

Last Updated : Jan 1, 2021, 4:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details