झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ऑनलाइन खरीदारी ने छोटे दुकानदारों का धंधा किया मंदा, राखी बाजार पर गहरा असर

ऑनलाइन खरीदारी को लेकर लोगों का रुझान बढ़ा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब इसने पैठ बना ली है. जिसका असर परंपरागत दुकानदारों के धंधे पर पड़ रहा है. इसका खामियाजा इस बार राखी बेचने वाले छोटे दुकानदार भुगत रहे हैं

ऑनलाइन बिक्री की मार

By

Published : Aug 14, 2019, 10:30 AM IST

घाटशिला/पूर्वी सिंहभूमः 15 अगस्त को राखी का त्योहार है. इसे लेकर जितनी उत्सुकता खरीदारों को है, उतनी ही उम्मीद दुकानदारों को थी कि उनकी बिक्री ज्यादा होगी. दुकानदारों को हर साल की तरह इस साल भी उम्मीद थी कि बिक्री अच्छी होगी लेकिन, डिजिटल मार्केटिंग ने छोटे दुकानदारों के धंधे को तोड़ कर रख दिया.

देखें पूरी खबर


बढ़ रहा है ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज
शहरी क्षेत्रों के अलावा अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऑनलाइन खरीददारी का क्रेज बढ़ गया है. लोग अब बाजार नहीं जाना चाहते, घर बैठे ही सामान मंगवाना चाहते हैं. कुछ ऐसा ही हाल पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्रों में भी है. ग्रामीण भी अब ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं. घर बैठे ही ऑनलाइन राखी की खरीदारी कर रहे और ऑनलाइन से ही भाई अपनी बहनों को गिफ्ट भी दे रही है.

दरअसल, बहुत सारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट होने के कारण राखियां ऑनलाइन सस्ती मिल रही हैं. इसी कारण लोगों का रुझान ईकॉमर्स साइट से खरीदारी की ओर अधिक बढ़ रहा है. जिससे परंपरागत बाजार की चाल बिगड़ गई है.

ऑनलाइन शॉपिंग से छोटे दुकानदारों का कारोबार लगातार प्रभावित हो रहा है. अमेजन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य ई-कॉमर्स साइटों ने न केवल उत्पादों पर भारी छूट दी है बल्कि उत्पाद की गुणवत्ता के साथ-साथ मनी बैक की गारंटी भी दी जा रही है. बाजारों की भीड़भाड़ और समय की कमी के चलते लोगों का रुझान ऑनलाइन खरीदारी की ओर बढ़ने लगा है. हालांकि, कई मामलों में ऑनलाइन खरीदारी में फ्रॉड के केस भी सामने आए हैं. जितनी अधिक संख्या में लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में परंपरागत दुकानदारों का धंधा चौपट हो जाएगा.

आकर्षित करते हैं डिस्काउंट्स
ऑनलाइन खरीदारी में लोगों को आकर्षक छूट भी मिलती है, जबकि परंपरात दुकानदार छूट नहीं दे पाते और न ही उनके पास अधिक विकल्प होते हैं. जबकि ऑनलाइन खरीदारी करने के दौरान यह समस्या नहीं होती है. इस कारण भी लोग ऑनलाइन खरीदारी करने की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-जंग-ए-आजादी में अमर है नीलांबर-पीतांबर का नाम, शुरू की थी 'गुरिल्ला वार' की रणनीति


डाकघर भी पड़े हैं सूने
ऑनलाइन शॉपिंग का असर डाकघर में भी देखने को मिला. पहले लोग भारतीय डाक से ही राखी भेजते थे, लेकिन, जबसे ऑनलाइन का बोलबाला है तभी से लोग ऑनलाइन ही राखी भेज रहे हैं. भारतीय डाक अभी भी यह दावा कर रही है कि हम से बेहतर राखी की डिलीवरी सर्विस कोई नहीं दे सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details