जमशेदपुर: जिले के मानगो थाना क्षेत्र में एक कपड़े की दुकान में दुकानदार ने युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. इसके बाद जब युवती ने चिल्लाना शुरू किया, तो आसपास के लोग वहां पर आ गए. हालांकि सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि शनिवार को मानगो थाना क्षेत्र स्थित एक कपड़े की दुकान के अंदर दुकानदार ने एक युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. युवती ने जब शोर मचाया तो स्थानीय पुलिस दुकान के सामने का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. दुकान का मालिक युवती के साथ दुष्कर्म करता हुआ रंगेहाथों पकड़ा गया.
जमशेदपुर में दुकानदार ने युवती के साथ की दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया - जमशेदपुर में कपड़ा दुकान में युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश
जमशेदुपर के मानगो थाना क्षेत्र में एक कपड़े की दुकान में दुकानदार ने दुष्कर्म की कोशिश की. हालांकि सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत में प्रशासनिक कुशलता नहीं, कोरोना से लड़ने में राज्य सरकार पूरी तरह फेल: जयंत सिन्हा
मामले की तफ्तीश कर रही स्थानीय पुलिस आरोपी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट चुकी है. बताया जा रहा है कि युवती और युवक दो अलग-अलग समुदाय से ताल्लुकात रखते हैं. इधर, पुलिसिया तफ्तीश के मुताबिक युवती शनिवार को कपड़े की दुकान में जीन्स और शर्ट खरीदने गई थी. इसी दौरान दुकानदार ने युवती के साथ जबरदस्ती की. युवती ने कपड़े की खरीदारी के लिए दुकान मालिक को एक हजार रुपये भी दिए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है.