जमशेदपुर: पोटका विधानसभा के जेएमएम विधायक संजीव सरदार कोरोना महामारी से अपने विधानसभा क्षेत्र को बचाने के लिए क्षेत्र को लगातार सेनेटाइज करवा रहे हैं. साथ ही क्षेत्र की जनता को लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. इसके तहत बागबेड़ा क्षेत्र में बस्ती को भी सेनेटाइज किया गया है.
जमशेदपुर में बस्तियों को कराया जा रहा सेनिटाइज, लोगों से की लॉकडाउन का पालन करने की अपील - जमशेदपुर न्यूज
कोरोना महामारी के खिलाफ जमशेदपुर पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र की बस्तियों को महामारी से बचाने के लिए सेनेटाइज करा रहे हैं. विधायक ने बताया है कि महामारी से बचने के लिए लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की जा रही है.
जमशेदपुर में बस्तियों को कराया जा रहा सेनिटाइज
इस दौरान बागबेड़ा थाना को भी सेनिटाइज़ किया गया है. पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार ने बताया है कि पोटका विधानसभा क्षेत्र को कोरोना महामारी से बचाना है. इसके लिए क्षेत्र को सेनेटाइज कराया जा रहा है और जनता से लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही वर्तमान हालात में गरीबों को अनाज मुहैया कराया जा रहा है.
Last Updated : Apr 23, 2020, 4:01 PM IST