जमशेदपुरः शहर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में रविवार की देर शाम दो समुदाय के बीच हुई झड़प के बाद जिला पुलिस सतर्क हो गई है. शास्त्रीनगर इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. साथ ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. उधर, इस प्रकार की घटना न हो इसे लेकर भारी संख्या मे पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है.
Jamshedpur Violence Update: जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में धारा 144 लागू, बंद रही दुकानें, पुलिस जवानों ने किया फ्लैग मार्च
जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में हुई हिंसा के बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं शास्त्रीनगर में भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है. इलाके की सभी दुकानें बंद हैं और सड़कों पर वीरानी छायी है.
पुलिस जवानों ने शास्त्रीनगर में किया फ्लैग मार्चःपुलिस के जवान शास्त्रीनगर इलाके में लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने भाजपा के धनबाद प्रभारी अभय सिंह को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अभय सिंह से पूछताछ कर रही हैं. हालांकि जिला पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन अभय सिंह के छोटे भाई ने इस बात की पुष्टि अपने सोशल साइट के माध्यम से की है. वहीं धारा 144 लागू होने के कारण स्थानीय लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. सड़कों पर ना के बराबर वाहन दिख रहे हैं. सड़कों पर वीरानी छायी हुई है.
शनिवार को किया गया था महावीर झंडा का अपमानः बताते चलें कि शनिवार की रात कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन के समीप मंदिर के पास महावीर झंडा का अपमान करने के बाद माहौल गर्म हो गया था. घटना को लेकर दो समुदाय के लोगों में तनाव हो गया था. घटना के विरोध में रविवार की रात लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. साथ ही असामाजिक तत्वों ने वाहनों और दुकानों में आग लगा दी थी. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग की गई थी. साथ ही रैफ के जवानों ने छह राउंड आंसू गैस के गोले दागे थे. इसके बाद प्रशासन को शास्त्रीनगर इलाके में धारा 144 लगाना पड़ा.